RAJASTHAN

जल संरक्षण वर्तमान की महत्ती आवश्यकता- वन राज्यमंत्री

Alwar
Alwar

अलवर , 28 जून (Udaipur Kiran) । वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री संजय शर्मा ने शनिवार को रोटरी क्लब अलवर फोर्ट द्वारा जल संचय संकल्प अभियान के अंतर्गत आदर्श विद्या मंदिर स्कूल स्कीम 4 में भामाशाह गोपी साधवानी के सहयोग से निर्मित वाटर हार्वेस्टिंग कार्य का शुभारम्भ किया।

वन राज्यमंत्री शर्मा ने संबोधन देते हुए कहा कि बूंद-बूंद जल का संरक्षण आज के समय की महत्ती आवश्यकता है, इस दिशा में शहर में जल संरक्षण को रोटरी क्लब अलवर फोर्ट द्वारा पिछले 8 वर्षों से उल्लेखनीय कार्य किए जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक स्रोतों के दोहन से प्रकृति में असंतुलन उत्पन्न हो गया है, जिसकी वजह से पर्यावरणीय समस्याएं बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल और केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव के प्रयासों से केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चार राज्यों में फैली अरावली पर्वत श्रंखला का संरक्षण कर उसे हराभरा बनाने का कार्य किया जा रहा है, इससे अरावली पर्वत श्रृंखला से निकलने वाली नदियां भी पुनर्जीवित होगीं।

मंत्री शर्मा ने अलवर शहर में जल संरक्षण के लिए किया जा रहे कार्यों की विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विशेष सहयोग से नटनी के बारां से जयसमंद बांध तक 40 करोड रुपये की लागत से नहर का पुनरुद्घार कार्य एवं 8 करोड रुपये की लागत से भाखेड़ा एनीकट का जीर्णाेद्घार कार्य किया जाएगा, जिससे बढी मात्रा में वर्षा जल को संरक्षित किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा बाला किला क्षेत्र में तोपवाले हनुमान जी के पास नगर विकास न्यास द्वारा 27.50 लाख रुपए की लागत से माटिया कुंड तथा लगभग 10 करोड रुपए की लागत से प्रतापबंध के पास जोहड़ी, भुरासिद्घ में एनीकट एवं अखैपुरा में जरख वाला नाला पर एनीकट निर्माण का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि खुदनपुरी के जोहड का जीर्णाेद्घार कार्य किया जा रहा है, साथ ही लड्डूखास की बगीची को अतिक्रमण मुक्त कर नगर निगम के माध्यम से निर्मित जोहड में पहली वर्षा में पानी की आवक भी हुई है। हमारा प्रयास है कि शहर के आसपास के सभी जोहड, पोखर व बावडिय़ों का जीर्णाेद्घार कर जल संरक्षण का कार्य करें, वहीं विजयनगर व बुद्घ विहार आदि क्षेत्रों में भी पुराने कुओं में यूआईटी के माध्यम से जल संरक्षण का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के विशेष सहयोग से गत बजट में स्वीकृत 5 करोड़ की राशि से 35 ट्यूबवेल आवंटित हुए तथा इसके अतिरिक्त जलदाय विभाग मंत्री कन्हैयालाल चौधरी के सहयोग से 71 नए ट्यूबवेल एवं 82 ड्राई ट्यूबवेल को पुनरू गहरा करने के लिए बजट का आवंटन किया गया, जिससे शहर में पानी की समस्या से काफी हद तक निजात मिली। उन्होंने कहा कि अलवर को स्वच्छ और श्रेष्ठ अलवर बनाना हमारा संकल्प है।

वन मंत्री ने की आमजन की जनसुनवाई

कार्यक्रम के पश्चात वन राज्य मंत्री ने आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय में स्कीम नंबर 10 बी के आम नागरिकों की परिवेदनाओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को दूरभाष से निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने तिजकी रोड मोहल्ले में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

कार्यक्रम में घासीराम यादव, गीता गोपी साधवानी, निधि, अमित गोयल, अर्पित विजय, सुनील सिंघल, यतेंद्र अग्रवाल, मृणाल गागल, अमित जैन, सतीश शर्मा, अशोक आहूजा सहित प्रबुद्घ नागरिक उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मनीष कुमार

Most Popular

To Top