Haryana

जींद : खरकरामजी में पेयजल जांच, चलाया जल संरक्षण अभियान

जांच करते हुए टीम।

जींद, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । जल संरक्षण अभियान के तहत गांव खरकरामजी में शुक्रवार को जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन की संयुक्त टीम ने जल संरक्षण अभियान के तहत पेयजल की जांच की व घर-घर जाकर लोगों को नलों पर टेप लगाने के लिए जागरूक किया। इस मौके पर कैमिस्ट विरेंद्र सिंह, जिला सलाहकार रणधीर मताना, खंड समन्वयक दिनेश मलिक सहित विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे। दूसरी तरफ पिल्लूखेड़ा के गांव बुढाखेड़ा में खंड समन्वयक सुरेन्द्र दुग्गल ने जल संरक्षण अभियान के तहत नलों पर टेप, पेयजल जांच के लिए लोगों को जागरूक किया। विभाग की टीम गांव खरकरामजी में पहुची और वहां जलघर से पानी के सैंपल एकत्रित किए।

टीम ने मौके पर ही पेयजल आपूर्ति में क्लोरिनेशन चैक की जोकि सही पाई गई। टीम ने जलघर में स्टोरेज टैंक, कलीयर वाटर टैंक, फिल्टर मीडिया, क्लोरिनेशन डोजर व साफ-सफाई की चैंकिंग की गई। इसके बाद टीम ने स्कूल में विजिट की और वहां क्लोरिनेशन चैक की जो सही पाई गई। इस मौके पर विद्यार्थियों की पेयजल संरक्षण व पेयजल जांच के बारे में बताया गया और वहां आईईसी सामग्री वितरित की गई। इसके बाद टीम ने घर-घर जाकर पेयजल के सैंपल लिए। इस मौके पर नलों पर टेेप लगाने, पेयजल बिल भरने के प्रति जागरूक किया गया। टीम ने बताया कि जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग पानी की गुणवत्ता की जांच लगातार अपनी लैब में करवाता है और पानी में क्लोरीन मिला कर गांव में पानी की सप्लाई करता है ताकि पानी में किसी भी प्रकार का बैक्टीरिया अगर मिलता है तो क्लोरीन से बैक्टीरिया को नष्ट किया जा सके। टीम ने पेयजल समस्या का समाधान के लिए विभाग के टोल फ्री नंबर 1800180 5678 से अवगत करवाया।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन के जिला सलाहकार रणधीर मताना ने बताया कि गर्मी के मौसम में पेयजल संकट को ध्यान में रखते हुए जिले में जल संरक्षण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन की संयुक्त टीम द्वारा खंड समन्वयक के नेतृृत्व मे गांव व शहर की पेयजल पाइप लाइन को लीकेज फ्री करके जीरो लीकेज किया जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top