
मीरजापुर, 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । हलिया क्षेत्र में पिछले एक पखवाड़े से लगातार हो रही बारिश और बाणसागर से अदवा बांध में पानी आने के चलते गुरुवार की रात बांध के तीन गेट खोल दिए गए। शुक्रवार सुबह पानी की मात्रा में कमी आने पर दो गेट डेढ़-डेढ़ फीट खोलकर अदवा नदी में पानी का निकास जारी रहा।
अधिकारियों के मुताबिक जुलाई माह में अदवा बांध की अधिकतम क्षमता 189 मीटर है। बारिश और बाणसागर से जल आगमन के चलते यह स्तर पार कर गया, जिससे बांध पर दबाव बढ़ गया। पानी का स्तर नियंत्रित करने के लिए रात में तीन गेट खोले गए और शुक्रवार सुबह दो गेटों के जरिए धीरे-धीरे पानी छोड़ा जा रहा है।
इस संबंध में सिंचाई विभाग के अवर अभियंता सिद्धार्थ यादव ने बताया कि लगातार बारिश और बाणसागर से पानी आने के कारण बांध में जलस्तर क्षमता से ऊपर पहुंच गया था। इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से गेट खोलकर अदवा नदी में पानी छोड़ा गया है। जैसे ही बाणसागर से पानी आना बंद होगा, गेटों को बंद कर दिया जाएगा।
स्थानीय प्रशासन और सिंचाई विभाग स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। हालांकि अभी तक किसी निचले इलाके में बाढ़ जैसी स्थिति नहीं बनी है, लेकिन एहतियातन संबंधित विभागों को सतर्क कर दिया गया है।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
