
बीकानेर, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बीकानेर मंडल के सूरतगढ़- बठिंडा खंड में स्थित हनुमानगढ़ स्टेशन पर वाशिंग लाइन व सिक कोच कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण मंडल रेल प्रबंधक गाैरव गाेविल ने किया।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक बीकानेर भूपेश यादव के अनुसार रेलवे के वाशिंग लाइन (वाशिंग पीट) में ट्रेन के कोचों की सफाई की जाती है, जिसमें पानी, साबुन और ब्रश का उपयोग होता है। इसके साथ ही कुछ मामलों में आंतरिक सफाई भी की जाती है, स्नेहन ( तेल ग्रीस आदि) भी की जाती है। वाशिंग लाइन पर कोचों की समय पर धुलाई और सफाई से ट्रेनों का संचालन सुचारू बना रहता है और यात्रियों को आरामदायक सफर मिलता है। साफ कोच ट्रेन के सुरक्षित और विश्वसनीय संचालन में मदद करते हैं।
निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक गौरव गोविल ने अधिकारियों को, कर्मचारियों द्वारा रेलकार्य के समय सुरक्षा उपकरणों उपयोग करने के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि इस वॉशिंग लाइन के शुरू होने रेल राजस्व में वृद्धि हो रही है, यात्रियों को लंबी दूरी की गाड़ियां भी मिल सकी हैं, जिससे यात्रियों को सुविधा उपलब्ध हो रही है एवं व्यापारी वर्ग भी लाभान्वित हो रहा है। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक गौरव गोविल, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (c&w) मुकेश यादव, मूवमेंट इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह सहित रेलवे के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
