
कोलकाता, 27 जून (Udaipur Kiran) । दक्षिण कोलकाता के एक लॉ कॉलेज के कैंपस में एक छात्रा के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का संकल्प लिया और भरोसा दिलाया कि “न्याय जरूर मिलेगा।”
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा है कि हम दक्षिण कोलकाता लॉ कॉलेज में हुई इस दु:खद और जघन्य बलात्कार की घटना की कड़ी निंदा करते हैं। कोलकाता पुलिस ने तीनों आरोपितों को त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। कानून का पूरा बल इन पर लागू किया जाएगा और जो दोषी पाए जाएंगे, उन्हें सबसे कड़ी सजा दी जाएगी।
तृणमूल ने आगे कहा है कि “यह त्रासदी एक बार फिर यह दर्शाती है कि यौन अपराधों के खिलाफ अपराजिता एंटी-रेप बिल को लागू करना कितना जरूरी है। यह बिल तेज़ जांच, त्वरित सुनवाई और सख्त सजा सुनिश्चित कर ऐसे अपराधों पर रोक लगाने का मजबूत माध्यम बन सकता है। दुर्भाग्यपूर्ण है कि केंद्र की सरकार अब तक इसे लागू कराने के लिए कोई कदम नहीं उठा सकी है।
पोस्ट में आगे लिखा गया कि हम पीड़िता के साथ हुए इस गहरे आघात से बेहद दुखी हैं। माननीय मुख्यमंत्री श्रीमती के नेतृत्व में राज्य प्रशासन पीड़िता को हर संभव सहायता व समर्थन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
अधिकारियों के अनुसार, यह घटना 25 जून की शाम को घटी, जब पीड़िता कॉलेज परिसर में आई थी।आरोपित उसे बहला-फुसलाकर एक कमरे में ले गए और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस के मुताबिक, आरोपितों में दो पीड़िता के सीनियर हैं, जबकि एक आरोपित कॉलेज का पूर्व छात्र है।
भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने दावा किया कि आरोपितों में से एक तृणमूल कांग्रेस से जुड़ा हुआ है। उन्होंने एक्स पर लिख है कि “भयावह! 25 जून को कोलकाता के उपनगर कसबा स्थित एक लॉ कॉलेज में एक महिला छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया, जिसमें एक पूर्व छात्र और दो कॉलेज स्टाफ शामिल हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि रिपोर्टों के अनुसार, इनमें से एक आरोपित तृणमूल से जुड़ा हुआ है।“
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
