Jharkhand

मांगों को लेकर धरना पर बैठे डाककर्मी, हडताल की चेतावनी

धरना प्रदर्शन करते कर्मचारी

रामगढ़, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारतीय डाक कर्मचारी महासंघ के आवाह्न पर पूरे देश में कर्मचारियों की ओर से आंदोलन किया जा रहा है। 41 सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को रामगढ़ प्रधान डाकघर के कर्मचारी हजारीबाग डिवीजन में आयोजित धरना में शामिल हुए। हजारीबाग डाक अधीक्षक कार्यालय पर राष्ट्रहित, विभागहित और कर्मचारीहित में भारतीय डाक कर्मचारी महासंघ के बैनर तले धरना दिया गया। मंगलवार को अपना काम खत्म करने के बाद शाम में कर्मचारी धरना में शामिल हुए। 41 सूत्री मांगों के समर्थन में हजारीबाग के वरिष्ठ डाक कर्मचारी जयहिंद कुमार, अरुण कुमार की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन में शामिल हुए।

मौके पर संघ ने कहा कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं होती हैं तो वे विवश होकर 31 जुलाई को एक दिन का सांकेतिक हड़ताल करेंगे। सभी कर्मचारी 18 अगस्त से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने के लिए तैयार हैं।

धरने में वरिष्ट डाक कर्मचारी शैलेन्द्र कुमार सिंह, बीरेंद्र प्रसाद मेहता, छोटी लाल मेहता, सुबोध कुमार, सुनील कुमार, पवन कुमार, मंजय कुमार, सिंह, रंजन दास, शैलेन्द्र कुमार सिंह, पंकज कुमार, संजय कुमार महतो, बीरेंद्र मेहता, रविशंकर राय, नेपु राम चंद्रवंशी , प्रियांशु कुमार सहित अन्य डाक कर्मचारी उपस्थित हुए।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top