Chhattisgarh

अंवरी स्कूल में पर्याप्त शिक्षक नहीं, तालाबंदी की दी चेतावनी

समूह में खड़े हुए शासकीय विद्यालय अंवरी के शाला विकास समिति के सदस्य व अन्य।

धमतरी, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंवरी में शिक्षकों की कमी है। विद्यालय में सत्र 2008 के सेटअप के अनुसार हिंदी और अंग्रेजी विषय के दो-दो व्याख्याताओं की जरूरत है। शिक्षक की मांग को लेकर शाला विकास समिति के सदस्य 15 जुलाई को जिला शिक्षा कार्यालय पहुंचे। सदस्यों ने कहा कि यदि जल्द ही शिक्षकों की भर्ती स्कूल में नहीं की जाती है तो 18 जुलाई को विद्यालय में तालाबंदी की जाएगी। ग्रामीणों ने भी इस निर्णय का समर्थन किया है।

वर्तमान में केवल हिंदी के एक और अंग्रेजी के एक व्याख्याता कार्यरत हैं। अंग्रेजी की व्याख्याता नंदिनी सिन्हा को शासन ने अतिशेष बताकर हटा दिया। पूर्व सरपंच लेखराम साहू, पवन यादव, माध्यमिक शाला विकास समिति अध्यक्ष फलेंद्र ध्रुव और प्राथमिक शाला विकास समिति अध्यक्ष जागेश्वरी निर्मलकर, सुनील गायकवाड़ ने बताया कि विद्यालय में हर साल 350 से 375 छात्र दर्ज होते हैं। इस सत्र में 362 छात्र हैं। अधिक संख्या के कारण पढ़ाई दो सेक्शन में चल रही है। शिक्षकों की कमी से पढ़ाई की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है। पिछले चार वर्षों से संस्कृत, भूगोल और वाणिज्य विषय के व्याख्याता भी नहीं हैं। शाला प्रबंधन समिति और विकास समिति ने शिक्षा सत्र की शुरुआत में ही शासन को शिक्षकों की कमी की जानकारी दी थी। अब तक कोई समाधान नहीं हुआ। समिति ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हुई तो 18 जुलाई को विद्यालय में तालाबंदी की जाएगी। ग्रामीणों ने भी इस निर्णय का समर्थन किया है।मालूम हो कि ग्राम अंवरी के शासकीय विद्यालय में ग्राम अंवरी के अलावा भैंसबोड़, कल्ले- मुल्ले, कोड़ेबोड़ सहित अन्य गांव से विद्यार्थी अध्ययन के लिए पहुंचते हैं।

समिति करती है सेवा प्रदाता शिक्षक की व्यवस्था:

शाला विकास समिति स्वयं के खर्चे पर अध्ययन के लिए रखे सेवा प्रदाता शिक्षक रखने को मजबूर है। सदस्यों ने बताया कि स्कूल में पर्याप्त शिक्षकों की मांग सन 2008 से लगातार कर रहे हैं।

शिक्षण सत्र के दौरान शिक्षकों की भर्ती नहीं होने पाने के कारण मजबूरन शाला विकास समिति को अपने फंड से शिक्षकों की व्यवस्था करनी पड़ती है। इस साल भी वाणिज्य, भूगोल विषय के शिक्षकों के विषय के लिए सेवा प्रदाता शिक्षकों को नियुक्त किया गया है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top