देहरादून, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रदेश में मॉनसून सक्रिय है, जिससे नदियां उफान पर हैं और कई सड़कें बंद हैं।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार, देहरादून, रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल और बागेश्वर में भारी से अति भारी बारिश और आकाशीय बिजली की संभावना है। अन्य जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ तीव्र बौछारें और 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं।
माैसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देहरादून में 31 मिमी, पौड़ी में 39.2 मिमी, लोहाघाट में 21.8 मिमी, मुक्तेश्वर में 18 मिमी, और अन्य क्षेत्रों में 7-16 मिमी बारिश दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने नदियों और बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों से दूर रहने की सलाह दी है ताकि जान-माल की हानि रोकी जा सके।
—————
(Udaipur Kiran) / राम प्रताप मिश्र
