Uttrakhand

उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून

देहरादून, 28 जून (Udaipur Kiran) । मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में भारी से भारी बारिश की चेतावनी दी है। राज्य के पर्वतीय जिलों रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर समेत अन्य जिलों में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

मौसम विभाग की ओर से राज्य के बागेश्वर जनपद में रेड अलर्ट घोषित किया गया है। बागेश्वर जिले में भारी से बहुत भारी की संभावना है। नैनीताल, देहरादून, समेत अन्य जिलों में भी बारिश की संभावना जताई गई है। राज्य आपदा प्रबंध प्राधिकरण ने सभी जिलों को सतर्क रहने और हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं।

कल रविवार को पीसीएस की परीक्षा के दृष्टिगत परीक्षार्थियों से अपील कि गई है कि वे मौसम की परिस्थितियों को देखते हुए समय से पहले अपने परीक्षा केंद्र के लिए प्रस्थान करें।

(Udaipur Kiran) / Vinod Pokhriyal

Most Popular

To Top