Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के रायपुर, महासमुंद, धमतरी और गरियाबंद में भारी बारिश की चेतावनी

छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में भारी बारिश  की चेतावनी

रायपुर, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत अन्य कई जिलों में गुरूवार रात से ही बारिश जारी है। राजधानी रायपुर समेत कई इलाकों में शुक्रवार सुबह से लगातार बारिश जारी है। मौसम विभाग ने रायपुर, महासमुंद, धमतरी और गरियाबंद में भारी बारिश होने की चेतावनी दी है।

मौसम विभाग ने अगले तीन घंटों के लिए सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाज़ार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, कोरिया, में भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है । जबकि सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, कोरबा, गौरेला पेंड्रा मरवाही, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया में मध्यम वर्षा का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों तक यानी शुक्रवार और शनिवार को वर्षा संबंधित गतिविधियां जारी रहेंगी। इसके बाद 5 से 10 अक्टूबर तक बादल छाए रहेंगे, लेकिन भारी बारिश की स्थिति निर्मित नहीं होगी। हल्की से मध्यम बारिश अथवा बूंदाबांदी की स्थिति ही रहेगी।

गुरुवार को राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के अन्य जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश हुई। प्रदेश के सभी स्थानों में तापमान 35 डिग्री से कम ही रहा।सर्वाधिक तापमान राजनांदगांव में दर्ज किया गया। यहां पारा 33 डिग्री तक पहुंच गया। जबकि सबसे कम तापमान पेंड्रा में 19.6 डिग्री दर्ज हुआ। राजधानी रायपुर का अधिकतम तापमान सामान्य से 0.9 डिग्री कम 31.5 डिग्री रहा।

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top