Maharashtra

मुंबई, कोंकण सहित महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

मुंबई, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारतीय मौसम विभाग ने बुधवार को मुंबई, कोंकण सहित महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसके साथ ही ठाणे, पुणे, रायगढ़ और रत्नागिरी के लिए ऑरेंज अलर्ट और पालघर, कोल्हापुर और सिंधुदुर्ग के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश की संभावना के तहत सुरक्षा कारणों से रायगढ़ में स्कूलों और कॉलेजों की छुट्टी घोषित कर दी गई है।

मौसम विभाग के अनुसार नासिक, धुले, पालघर, ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरी, सतारा, कोल्हापुर और सिंधुदुर्ग के कुछ इलाकों में मंगलवार रात में भारी बारिश दर्ज की गई है। शहर में आज भी और बारिश होने की संभावना है और मौसम विभाग ने बुधवार को बादल छाए रहने और हल्की बारिश का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के अनुसार 16 जुलाई से राज्य में लगातार बारिश की स्थिति बनी रहने की संभावना है, आसमान में बादल छाए रहेंगे और हर दिन हल्की से मध्यम बारिश होगी। साथ ही, 16 और 17 जुलाई को शहर में मौसम गर्म और थोड़ा आद्र्र रहेगा, तापमान 26 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। 18 जुलाई को भी यही स्थिति रहेगी, लेकिन आद्र्रता का स्तर थोड़ा बढ़ सकता है। 19 और 20 जुलाई तक लगातार बारिश और बादल छाए रहने से ठंडा और आद्र्र वातावरण बनने की संभावना है। इस दौरान तापमान 25 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, जिससे उमस से कुछ राहत मिलेगी।

पिछले हफ्ते राज्य में कुछ जगहों पर बारिश रुकी थी, लेकिन इस हफ्ते की शुरुआत में बारिश ने रफ्तार पकड़ ली है। सोमवार से शुरू हुई बारिश मंगलवार को भी जमकर बरसी। मंगलवार को मुंबई, उपनगरों, पुणे, कोंकण और घाट में बारिश हुई। कल हुई भारी बारिश ने नागरिकों के दैनिक जीवन को प्रभावित किया।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top