
भोपाल, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश प्रदेश के अधिकांश जिलों में पिछले दो दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है और मौसम विभाग ने आने वाले चार दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। कई हिस्सों में पानी बरसने से लोगों को उमस और गर्मी से राहत तो मिली है, लेकिन दूसरी ओर कई जगहों पर जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश की औसत वार्षिक बारिश 37 इंच मानी जाती है। इस सीजन में अब तक 35.1 इंच बारिश हो चुकी है, जो कुल लक्ष्य का 95 प्रतिशत है। यानी अब राज्य केवल 1.9 इंच बारिश से पूरे वार्षिक लक्ष्य को पूरा कर लेगा। इस समय तक सामान्य से 6.8 इंच अधिक बारिश दर्ज की गई है। ग्वालियर, शिवपुरी, अशोकनगर, मुरैना, श्योपुर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जैसे जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हो चुकी है। वहीं, बाकी जिलों में भी औसतन 80 प्रतिशत से ज्यादा पानी गिर चुका है।
सोमवार को भोपाल, ग्वालियर, नर्मदापुरम, इंदौर, पचमढ़ी, रतलाम, शाजापुर, श्योपुर, उज्जैन, छिंदवाड़ा, सागर, सतना और धार समेत पिछले 24 घंटों में प्रदेश के 30 से अधिक जिलों में वर्षा दर्ज की गई है। ग्वालियर और रीवा में 1.3 इंच, खजुराहो में 1.2 इंच, पचमढ़ी में 1.1 इंच और उमरिया में 1 इंच बारिश दर्ज हुई। वहीं, इंदरगढ़ में 92.0 मिमी, अलीराजपुर में 88.2 मिमी, रामपुर बाघेलान में 84.4 मिमी, मझगांव में 78.0 मिमी, डिंडोरी में 77.2 मिमी और बिलहरी में 70.0 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।
मौसम विभाग ने भोपाल, उज्जैन, जबलपुर और सागर संभाग के 22 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। जिसमें कि मंगलवार को श्योपुर, मुरैना, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। नीमच और मंदसौर में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इन जिलों में गरज-चमक के साथ भारी वर्षा हो सकती है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर और अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा। जिससे नदी-नालों का जलस्तर अचानक बढ़ने की आशंका है। विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार इस समय प्रदेश में तीन मौसमी सिस्टम सक्रिय हैं। मानसून ट्रफ लाइन जो दतिया और सीधी से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। एक और ट्रफ लाइन, प्रदेश के मध्य हिस्से से गुजर रही है। साइक्लोनिक सर्कुलेशन प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में सक्रिय है। इन तीनों मौसमी गतिविधियों के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है और अगले तीन-चार दिनों तक मौसम का यही मिजाज बना रहेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ. मयंक चतुर्वेदी
