HimachalPradesh

कांगड़ा जिला में दो दिन रेड अलर्ट के चलते भारी बारिश की चेतावनी

उपायुक्त कांगड़ा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एसडीएम से बैठक करते हुए।

धर्मशाला, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । कांगड़ा जिला में मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जिसके चलते कुछ स्थानों पर भारी और अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। उधर रेड अलर्ट के चलते जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है और आम जनमानस को सतर्क रहने का आग्रह किया गया है। उपायुक्त कांगड़ा हेम राज बैरवा ने रविवार को जिले के सभी उपमंडलाधिकारियों से वर्चुअली बैठक कर प्रबंधों की समीक्षा की। उन्होंने सभी नागरिकों व पर्यटकों से नदी-नालों के किनारे न जाने की अपील की है।

उन्होंने आग्रह किया कि भारी बारिश को देखते हुए अनावश्यक यात्रा न करें, सुरक्षित स्थानों पर रहें और किसी प्रकार का जोखिम न उठाएं। उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं इसके साथ ही भूस्खलन इत्यादि की दृष्टि से अति संवेदनशील मार्गों को यातायात के लिए बंद करने के लिए भी आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा गया है ताकि किसी भी स्तर पर जान माल का नुक्सान न हो सके। उन्होंने कहा कि जिले में जहां मार्गों पर भूस्खलन इत्यादि हो रहा है वहां पर जेसीबी जैसी मशीनरी भी तैनात की गई है।

उपायुक्त ने सभी उपमंडलाधिकारियों से बरसात से हुए नुक्सान तथा राहत-पुनर्वास कार्यों की विस्तार से जानकारी भी ली। उन्होंने इंदौरा के उपमंडलाधिकारी से उपमंडल में आपदा प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति की नियमित तौर पर माॅनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि प्रभावित लोगों को किसी भी तरह से असुविधा नहीं हो। उन्होंने लोक निर्माण, जल शक्ति तथा विद्युत विभाग के अधिकारियों को भी फील्ड में डटे रहने के निर्देश दिए हैं ताकि आपदा की स्थिति में तत्काल प्रभाव से निपटा जा सके।

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि भारी बारिश के चलते ब्यास नदी में जल स्तर की नियमित माॅनिटरिंग सुनिश्चित की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top