
हरिद्वार, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।कोतवाली रुड़की पुलिस ने सोमवार को रुड़की क्षेत्रान्तर्गत चौकी सोत बी में इमली रोड पर स्थित मीट विक्रेताओ की दुकानो को चेक किया। चेकिंग के दौरान पाया गया कि 08 मीट विक्रेता दुकानदार लाइसेंस मे दी गई शर्तो का पालन नही कर रहे हैं। दुकानों में हाइजीनिक कंडीशन तथा साफ सफाई की अत्यधिक कमी पाई गई।
रुड़की कोतवाल मनीष उपाध्याय ने बताया कि अनियमितता पाए जाने पर उक्त आठ मीट विक्रेताओं का 81 पुलिस अधिनियम मे चालान किया गया और हिदायत दी गयी कि साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें अन्यथा लाइसेन्स निरस्तीकरण की कार्यवाही को अमल मे लाया जायेगा ।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
