West Bengal

बर्धमान मेडिकल कॉलेज में मरीज की बेटी से छेड़छाड़ के आरोप में वार्ड ब्वॉय गिरफ्तार

कोलकाता, अक्टूबर 28 (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल के बर्धमान मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक वार्ड ब्वॉय को मरीज की बेटी से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की।

राज्य के सरकारी अस्पतालों में हाल के दिनों में डॉक्टरों और नर्सों पर हमले की घटनाओं के बाद यह मामला सामने आया है, जिसने एक बार फिर अस्पताल परिसरों में मरीजों और चिकित्साकर्मियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

पुलिस के अनुसार, यह घटना रविवार दोपहर की है। आरोपित वार्ड ब्वॉय को सोमवार रात बर्धमान महिला थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया। उसे जिला अदालत में पेश किया गया है जहां से उसे दो दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा गया।

अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, एक आदिवासी महिला पिछले कुछ समय से बर्धमान मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन है। वह अस्पताल की नई इमारत के नीचे वाले वार्ड में भर्ती है। महिला की विवाहित बेटी शनिवार से अपनी मां के साथ अस्पताल में थी। रविवार दोपहर जब वह अपनी मां के पास थी, तभी आरोपित वार्ड ब्वॉय महिला वार्ड में आया।

पुलिस ने बताया, “उसने कमरे की लाइट बंद कर दी और महिला के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। जब उसने चिल्लाने की कोशिश की तो आरोपित ने पहले उसे थप्पड़ मारा और फिर मुक्का जड़ा। किसी तरह महिला ने खुद को छुड़ाया और बाहर निकल आई।”

महिला की चीखें सुनकर आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे। जब कमरे की लाइट जलाई गई तो आरोपित वहां से भागता हुआ दिखाई दिया। इसके बाद पीड़िता ने स्थानीय महिला थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अस्पताल प्रशासन से बात की और सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसके आधार पर आरोपित वार्ड ब्वॉय को गिरफ्तार किया गया।

पूर्व बर्धमान जिला पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “आरोपित को सोमवार को गिरफ्तार किया गया। उसे अदालत में पेश किया गया है और पूछताछ के लिए पांच दिन की पुलिस हिरासत की मांग की गई थी, पर अदालत ने दो दिन की हिरासत मंजूर की। उसके खिलाफ शारीरिक हमले और छेड़छाड़ की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। जांच जारी है।”

पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपित बर्धमान शहर के बाबूरबाग कालीतला इलाके का निवासी है और पिछले 21 वर्षों से बर्धमान मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में वार्ड ब्वॉय के रूप में कार्यरत है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या उसके खिलाफ पहले से कोई शिकायत दर्ज है। ———————-

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top