
श्रीनगर, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज राजभवन श्रीनगर में जम्मू-कश्मीर के वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य की समीक्षा के लिए एकीकृत मुख्यालय (यूएचक्यू) की बैठक की अध्यक्षता की।
उपराज्यपाल ने केंद्र शासित प्रदेश में हाल ही में हुए सफल आतंकवाद-रोधी अभियानों के लिए सुरक्षा बलों, जम्मू-कश्मीर पुलिस और ख़ुफ़िया एजेंसियों को बधाई दी।
उपराज्यपाल ने अधिकारियों से कहा कि आतंकवाद के ख़िलाफ़ युद्ध अभी ख़त्म नहीं हुआ है। गतिशील और गैर-गतिशील अभियान जारी रहने चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें गति बनाए रखनी चाहिए और आतंकवाद और उसके पूरे पारिस्थितिकी तंत्र के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
उन्होंने सुरक्षा तंत्र में निरंतर सुधार और उभरते ख़तरों के प्रति सक्रिय रूप से अनुकूलन करने का निर्देश दिया। उपराज्यपाल ने कट्टरपंथ और नशीली दवाओं के ख़तरे से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए संपूर्ण सरकारी दृष्टिकोण अपनाने का आह्वान किया।
बैठक में उत्तरी सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा, मुख्य सचिव अटल डुल्लू, डीजीपी नलिन प्रभात, 15वीं कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल प्रशांत श्रीवास्तव, 16वीं कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल पी.के. मिश्रा, 9वीं कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल राजन शरावत, एयर वाइस मार्शल विकास शर्मा, एओसी जम्मू-कश्मीर, एस.जे.एम. गिलानी, विशेष महानिदेशक समन्वय पुलिस मुख्यालय, प्रमुख सचिव गृह चंद्राकर भारती, एडीजीपी सीआईडी नीतीश कुमार, उपराज्यपाल के प्रमुख सचिव डॉ. मंदीप के. भंडारी, सशस्त्र बलों, सीएपीएफ, जम्मू-कश्मीर पुलिस, खुफिया एजेंसियों और नागरिक प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
