
जम्मू, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड की चेयरपर्सन एवं राज्य मंत्री डॉ. सैयद दरख्शां अंद्राबी का शनिवार को दरगाह हज़रतबल में विशेष सम्मान समारोह में भव्य स्वागत किया गया। यह कार्यक्रम वक्फ बोर्ड कंसॉलिडेटेड इंप्लॉयीज ग्रुप द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें वक्फ बोर्ड के कर्मचारियों और अस्थायी कर्मचारियों के वेतन में हाल ही में की गई बढ़ोतरी और कल्याणकारी कदमों के लिए डॉ. अंद्राबी और बोर्ड प्रबंधन का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम के दौरान डॉ. अंद्राबी को उनके दूरदर्शी नेतृत्व, साहसिक निर्णयों और वक्फ बोर्ड के कामकाज में लाए गए क्रांतिकारी परिवर्तनों के लिए सम्मानित किया गया। इन सुधारों के चलते जम्मू-कश्मीर के विभिन्न सूफी स्थलों पर विकास और बुनियादी ढांचे में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।
वक्फ बोर्ड के सदस्य डॉ. ग़ुलाम नबी हलीम, पीर सैयद मोहम्मद हक्कानी और कार्यकारी मजिस्ट्रेट इश्तियाक मोईउद्दीन को भी बोर्ड में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. दरख्शां अंद्राबी ने कहा, बोर्ड के सामान्य प्रबंधन और वित्तीय व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के बाद हमने राज्य भर के सूफी स्थलों के विकास और आधुनिकीकरण के लिए कई सुधारात्मक कदम उठाए। दशकों से बिना वेतनवृद्धि पर कार्य कर रहे कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाने का निर्णय लिया गया, जिससे उनका मनोबल बढ़ा।
उन्होंने वक्फ बोर्ड की पूरी टीम की सामूहिक मेहनत की सराहना की और कहा कि बोर्ड का प्रत्येक सदस्य समर्पित भावना से कार्य कर रहा है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि आने वाले समय में कई बड़े योजनाएं लागू की जाएंगी और जम्मू-कश्मीर में वक्फ प्रणाली के और अधिक उन्नयन के लिए सामूहिक प्रयास जारी रहेंगे।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
