जम्मू,, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।
जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वकार रसूल वानी ने सब-डिवीजन गूल का दौरा किया और हाल ही में आई बाढ़ से प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने पीड़ित परिवारों की समस्याएं सुनीं और उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।
इस दौरान वकार रसूल वानी ने बाढ़ प्रभावितों को राहत सामग्री और आवश्यक सहायता प्रदान की। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि प्रभावित परिवारों के पुनर्वास और मुआवजे के लिए तुरंत कदम उठाए जाएं ताकि उन्हें और कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
