बाराबंकी, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । बड्डूपुर थाना क्षेत्र में 20 अगस्त को हुई लूट का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। इस मामले में पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है। दोनों दुकानदारों को झांसा देकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। आसपास के कई जिलों में दोनों चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस की जांच में पता चला है कि पुत्र पर पिता से ज्यादा मुकदमे हैं। इससे 1990 में आई बाप नंबरी और बेटा 10 नंबरी फिल्म की याद ताजा कर दी है।
दरअसल 20 अगस्त को बड्डूपुर थाना क्षेत्र के रीवा सीवा बाजार स्थित जय मां ट्रेडर्स की दुकान पर गल्ले से रुपये चोरी होनी की शिकायत पुलिस से की गई थी। इस मामले की जांच के लिए स्वाट/सर्विलांस व थाना बड्डूपुर पुलिस की संयुक्त पुलिस टीम का गठन किया गया था। संयुक्त पुलिस टीम ने रविवार को आज को दाे अभियुक्तों सीतापुर जिले के रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के कितुरी गांव के दिनेश अवस्थी पुत्र स्व० बेचेलाल और मनोज कुमार अवस्थी पुत्र दिनेश अवस्थी को टड़वानानकारी गांव के पास से गिरफ्तार किया। दोनों के पास से चोरी की घटना से सम्बन्धित 26,07 रुपये नकद, 258 ग्राम अवैध मारफीन व घटना में प्रयुक्त हीरो स्प्लेण्डर मोटरसाइकिल बरामद किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ व जांच में ज्ञात हुआ कि अभियुक्तगण रिश्ते में पिता-पुत्र हैं तथा घटना करने से पहले उस जगह की रेकी करते हैं। रेकी के पश्चात शातिर तरीके से घटनाएं कारित करते हैं। अभियुक्तगण द्वारा चोरी किये गए रुपयों से अवैध मारफीन खरीदकर उसको बेचने का काम भी करते हैं। दोनों 20 आगस्त को रीवा सीवा बाजार स्थित जय मां ट्रेडर्स की दुकान पर आये और दुकानदार से सीमेंट की मांग की, दुकान का मालिक सीमेंट देने के लिए बगल के गोदाम गया,उसी समय अभियुक्तगण द्वारा गल्ले में रखे करीब 94,000 रुपये चोरी कर लिए गए तथा बरामद मोटर साइकिल से भाग गए। मैनुअल इंटेलीजेंस व डिजिटल डेटा के आधार पर अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया।अभियुक्तगण उपरोक्त घटना से मिले हुए रुपयों में से कुछ रुपयों की मारफीन खरीदकर उसको बेचने की फिराक में थे। अन्य जनपदों से भी अभियुक्तगण के सम्बन्ध में व घटनाओं के सम्बन्ध में भी जानकारी की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी
