CRIME

जाैनपुर : मुठभेड़ में वांछित अभियुक्त पुलिस की गाेली से घायल

घायल आरोपित पुलिस अभिरक्षा में इलाज करवाते हुए

जौनपुर, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र में रविवार देर रात पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली से घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) आतिश कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि बंधवा तिराहे पर रविवार की देर रात वाहन चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध वाहन चालक को रोकने का प्रयास किया तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

एएसपी देहात ने बताया कि घायल युवक की पहचान करण चौहान के रूप में हुई। वह 9 अक्टूबर को मोलानापुर गांव में राज सिंह चौहान पर हुई फायरिंग की घटना में वांछित था। उसकी गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें लगी थी। अभियुक्त करण के पास से तमंचा मय कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद किए गया। अभियुक्त के खिलाफ जौनपुर के अलावा प्रयागराज जिल में गैंगस्टर, लूट, हत्या और आर्म्स एक्ट सहित लगभग 16 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।—————

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव