
नई दिल्ली, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बिंदापुर इलाके में हत्या के मामले में वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित की पहचान भरत विहार राजापुरी निवासी अशद उर्फ अर्शद (20) के रूप में हुई है।
क्राइम ब्रांच के डीसीपी हर्ष इंदौरा के अनुसार आरोपित बिंदापुर निवासीकुलदीप सिंह की हत्या के मामले में फरार चल रहा था। 18 अगस्त को दर्ज मामले में अशद की तलाश की जा रही थी। हत्या की घटना 17 अगस्त को हुई थी, जब शिकायतकर्ता बंटी के चाचा कुलदीप सिंह का झगड़ा रितिक उर्फ़ डांसर और मुन्ना से हुआ। इसी दौरान रितिक ने अपने साथी से चाकू लेकर कुलदीप सिंह पर वार किया। जिससे उनकी मौत हो गई। स्थानीय पुलिस ने इस मामले में पहले ही पवन और मुन्ना को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन अन्य आरोपित फरार थे।
डीसीपी के अनुसार इस बीच क्राइम ब्रांच में कार्यरत एसआई अनुज छीकरा को सूचना मिली कि वांछित अपराधी अशद अपने साथियों से मिलने के लिए कटेवाड़ा गांव आने वाला है। सूचना को पुख्ता कर एक टीम गठित की गई। टीम ने टेक्निकल सर्विलांस के जरिए आरोपित का लोकेशन ट्रेस किया और कटेवाड़ा गांव में जाल बिछाकर उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पूछताछ में अशद ने अपने अपराधों को स्वीकार किया। उसने 12वीं तक पढ़ाई की है और वह अविवाहित है। शराब की लत और गलत संगत में पड़कर वह अपराध की दुनिया में आया। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह अक्सर मोबाइल नंबर बदल देता था।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
