
नई दिल्ली, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (सदर्न रेंज) ने कुख्यात अपराधी कपिल सांगवान उर्फ नंदू गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित की पहचान निहाल विहार निवासी हरीश सैनी उर्फ हितेश उर्फ लकी के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक सिंगल शॉट पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
स्पेशल सेल (सदर्न रेंज) के पुलिस उपायुक्त आलाप पटेल ने रविवार को बताया कि आरोपित हरियाणा के झज्जर जिले के लाडपुर गांव में हुए संदीप उर्फ बबलू की हत्या के मामले में वांछित था।
पुलिसउपायुक्तने बताया स्पेशल सेल की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर निहाल विहार स्थित ठिकाने में छापेमारी कर आरोपित को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, टीम के छापा मारते ही आरोपित ने खुद को बचाने के लिए कमरे के अंदर बंद करने की कोशिश की और कपड़ों के नीचे छिपी पिस्तौल निकालकर पुलिस पर तान दी। सतर्क पुलिसकर्मियों ने उसे तुरंत काबू में किया। मौके से एक पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
पुलिस जांच में सामने आया है कि 17 जुलाई 2025 को लाडपुर गांव में दो बदमाशों ने संदीप उर्फ बबलू की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जांच में पता चला कि हरीश सैनी ने कपिल सांगवान उर्फ नंदू के कहने पर हमलावरों को हथियार और ठिकाना मुहैया कराया था।
पुलिस अधिकारी के अनुसार हरीश सैनी की पढ़ाई सातवीं कक्षा तक हुई है। पिता की मृत्यु के बाद उसकी मां घरेलू काम कर परिवार चलाती रही। उसका बड़ा भाई तिहाड़ जेल में हत्या के एक मामले में बंद है। जेल में रहने के दौरान हरीश की मुलाकात कपिल सांगवान उर्फ नंदू गिरोह के सदस्यों से हुई और वहीं से उसने अपराध की राह पकड़ी।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
