CRIME

दहेज हत्या के प्रकरण में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

फोटो

देवरिया, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की थाना रूद्रपुर पुलिस ने बुधवार काे एक वांछित अभियुक्त काे गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज है। एफआईआर दर्ज हाेने के बाद से ही आराेपित फरार चल रहा था।

पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने बताया कि सेखाैन निवासिनी सुनीता देवी के मुताबिक उनकी बेटी की शादी चिलवन माेहान निवासी धर्मवीर के साथ हुई थी। आराेप है कि शादी के बाद से ही दमाद और उसके परिजन बेटी काे प्रताड़ित करने लगे। दहेज की मांग पूरी नहीं हुई ताे उसकी हत्या कर दी गई। थाना रूद्रपुर पुलिस ने डीपी एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया और इसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी कर रहे थे। पुलिस ने दीना नाथ के पुत्र धर्मवीर , रणवीर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं, रंजीत कुमार फरार चल रहा था। पुलिस ने उसे भी आज पूर्वी बाईपास रुद्रपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया है।

(Udaipur Kiran) / ज्योति पाठक

Most Popular

To Top