
नई दिल्ली, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पूर्वी जिले की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड (एएटीएस) ने हत्या के प्रयास के मामले में वांछित और कुख्यात ऑटो-लिफ्टर इकरार (42) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से चार चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।
पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने शुक्रवार को बताया कि आरोपित इकरार, मूल रूप से हापुड़ जिले के बहादुरगढ़ गांव का निवासी है और पिछले कुछ समय से सीलमपुर, दिल्ली में छिपकर रह रहा था। वह उप्र और दिल्ली में कई गंभीर वारदात हत्या के प्रयास, गौकशी और आर्म्स एक्ट में शामिल रहा है।
पूर्वी जिले में बढ़ रही वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस उपायुक्त के निर्देश पर एएटीएस की टीम गठित की गई थी, जिसका नेतृत्व एसीपी ऑपरेशन संजय कुमार और इंस्पेक्टर पवन यादव कर रहे थे। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर पता चला कि वांछित अपराधी इकरार दिल्ली के पूर्वी इलाके में सक्रिय है और वह अपने साथी फारुख से मिलने न्यू अशोक नगर आने वाला था। पुलिस टीम ने इलाके में जाल बिछाया और मुखबिर की निशानदेही पर इकरार को एक चोरी की मोटरसाइकिल पर पकड़ लिया, जो थाना शकरपुर से चोरी की गई थी।
सख्त पूछताछ में आरोपित ने अपने अपराध स्वीकार किया और अपने ठिकानों से तीन और चोरी की बाइकें बरामद कराईं। इकरार के खिलाफ पहले से सात आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह चोरी के बाद वाहनों को दिल्ली-एनसीआर के स्थानीय रिसीवर को बेच देता था और लगातार ठिकाने बदलता रहता था ताकि गिरफ्तारी से बच सके।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी