
मंडी, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मंडी जिला की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छम्यार में शनिवार को बैग फ्री डे दिवस के मौके पर दीवार पत्रिका बाल उद्यान के अक्तूबर 2025 अंक का विमोचन प्रधानाचार्य चांद राम के कर कमलों द्वारा किया गया। इस बार की दीवार पत्रिका कविता, कहानी, यात्रा संस्मरण, लघुकथा, बाल कहानी, अपनी बात, पेंटिंग्स आदि बेहतरीन रचनाओं से सजी है। प्रवक्ता हिंदी, पवन कुमार के मार्गदर्शन में इस बार के विद्यार्थी संपादक मंडल में बारहवीं के विद्यार्थियों ने अपनी शानदार भूमिका निभाई।
मुख्य संपादक के रूप में गूंजन व हीना, संपादक निहारिका, वर्षा व दीया, उप संपादक अंजलि, कंगना व रोहित, सलाहकार संपादक शिवम, उज्जवल व चंद्रेश तथा कार्टूनिस्ट भवनेश्वरी, कामना व निगीता ने कार्य किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों संग प्राइमरी स्कूल के बच्चे तथा विद्यालय के समस्त शिक्षक मौजूद रहे। दीवार पत्रिका के महत्त्व को लेकर पवन कुमार ने अपनी बात रखी। साथ ही, विद्यालय के स्टाफ ने इस रचनात्मक कार्य में हर तरह से सहयोग दिया और बच्चों की रचनाओं की खुले मन से प्रशंसा की।
दीवार पत्रिका के इस अंक में डिंपल, रोहित चौहान, निहारिका, दीया, महक, रिया, अजय, सूजल, नवीन, चंचल, कंगना, अंजलि, गायत्री, पलक, पायल, संदीप, आकांक्षा, कामना, गूंजन, हीना, साधना, यश, भवनेश्वरी, अरुण, मिताली, पीयूष के साथ प्राइमरी स्कूल की दीप्ती, रुद्रा और पूर्विका की रचनाएं शामिल हुई हैं।
प्रधानाचार्य चांद राम ने अपने संबोधन में कहा कि दीवार पत्रिका पाठ्यक्रम को और रुचिकर बनाने में बहुत सहायता करती है। दीवार पत्रिका बच्चों में आत्मविश्वास और सृजनशीलता का संचार करती है, जो आज के उस समय में बहुत कारगार है जब युवा नशे और अन्य गैर जिम्मेदाराना कार्यों में संलग्न रहता है।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
