नई दिल्ली, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । दक्षिण दिल्ली के ग्रेटर कैलाश पार्ट-1 के आर ब्लॉक में शुक्रवार सुबह एक लंबी दीवार का बड़ा हिस्सा अचानक भरभराकर गिर गया। दीवार के गिरते ही वहां के दो पेड़ भी रास्ते में गिर पड़े।
जानकारी के अनुसार से हादसा सुबह करीब 10:30 बजे हुआ। दीवार गिरने की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग दहशत में आ गए। गिरती दीवार के पास खड़ी पांच-छह गाड़ियां इसकी चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गईं।
दक्षिण जिले के डीसीपी अंकित चाैहान ने बताया कि घटना में पेशे से ड्राइवर मनोज नाम का व्यक्ति घायल हुआ, जिसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। पुलिस के मुताबिक, लगभग 30 से 35 फीट लंबी दीवार का हिस्सा गिरा है जो टाटा टेलीकॉम और वन विभाग की संयुक्त रूप से देखरेख में था।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
