RAJASTHAN

स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत बीकानेर मंडल पर हुआ वॉकथान का आयोजन

स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत बीकानेर मंडल पर हुआ  वॉकथान का आयोजन

बीकानेर, 20 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल पर चल रहे ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के अंतर्गत वॉकथान का आयोजन किया गया। मंडल रेल प्रांगण में रेलवे के सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित हुए।

मंडल रेल प्रबंधक गौरव गोविल ने इस वॉकथान रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली स्वच्छता पखवाड़ा के तहत लोगों को स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए आयोजित की गई। इस वॉकथान के आयोजन में 100 के लगभग अधिकारी व कर्मचारी सम्मिलित रहे।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक गौरव गोविल, अपर मंडल रेल प्रबंधक रूपेश कुमार,वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी शैलेष चौधरी , वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक भूपेश यादव, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक जयप्रकाश, मूवमेंट इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह सहित रेलवे के अनेक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top