
रांची, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मारवाड़ी युवा मंच रांची दक्षिण शाखा और जागृति महिला शाखा की ओर से रविवार की सुबह 6.45 बजे हिनू चौक से एयरपोर्ट पार्क तक वॉकथॉन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी मंच के अध्यक्ष ऋषभ रामपुरिया ने शनिवार को दी।
मौके पर रोहित शारदा ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए
मंच अध्यक्ष ऋषभ रामपुरिया, सचिव राघव शारदा और कोषाध्यक्ष रामचंद्र अग्रवाल ने सभी पूर्व अध्यक्षों को टी-शर्ट देकर आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम के दौरान मॉर्निंग वॉकर्स और आमजन के लिए बीपी, शुगर, हार्टबीट और वजन की निशुल्क जांच कराई जाएगी।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य जांच का यह कार्य हार्मनी हेल्थ केयर, गैमन गली बिरसा चौक की टीम की ओर से किया जाएगा।
मंच के पूर्व सदस्य मुकेश शारदा की स्मृति में एयरपोर्ट पार्क में पौधारोपण कर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।
मौके पर बताया गया कि यह कार्यक्रम मारवाड़ी युवा मंच का राष्ट्रीय कार्यक्रम है, जो पूरे देश में एक साथ आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष रोहित शारदा, बालवीर जैन, सुरेश बोथरा, संजय कुमार अग्रवाल, कृष्ण कुमार अग्रवाल, संजय अग्रवाल, राजीव केडिया सहित कई गणमान्य शामिल हाेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
