
अदिवी शेष की बहुप्रतीक्षित पैन इंडिया फिल्म ‘गुडाचारी 2’ को लेकर दर्शकों का उत्साह अब और भी बढ़ गया है, क्योंकि हाल ही में फिल्म से उनका पहला लुक सामने आ गया है। इस पोस्टर में अदिवी शेष का जबरदस्त और धांसू अवतार देखने को मिल रहा है। वह हाथ में बंदूक थामे हुए पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं, जिससे यह साफ है कि फिल्म में जबरदस्त थ्रिल और इंटेंस एक्शन देखने को मिलेगा।
पोस्टर जारी करते हुए अदिवी शेष ने फिल्म को लेकर अपने जज़्बात साझा किए। उन्होंने लिखा, मैं अब तक चुप था, क्योंकि हम कुछ धमाकेदार बना रहे हैं। 6 देशों में शूटिंग, 23 विशाल सेट्स, 150 दिनों का शूटिंग शेड्यूल और 5 भाषाओं में रिलीज़। यह मेरी अब तक की सबसे बड़ी फिल्म है। उनके इस बयान से साफ है कि ‘गुडाचारी 2’ न केवल स्केल और प्रोडक्शन के लिहाज से बड़ी है, बल्कि यह उनके करियर की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजना भी है।
‘गुडाचारी 2’ साल 2018 में आई हिट स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘गुडाचारी’ का सीक्वल है, जो बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही थी और दर्शकों से खूब सराहना पाई थी। अब इसके दूसरे भाग को और भी भव्य स्तर पर तैयार किया जा रहा है। फिल्म में अदिवी शेष के साथ इमरान हाशमी, वामिका गब्बी और मधु शालिनी जैसे कलाकार नजर आएंगे। मेकर्स ने आधिकारिक रूप से घोषणा की है कि ‘गुडाचारी 2’ को 1 मई, 2026 को सिनेमाघरों में बड़े पैमाने पर रिलीज किया जाएगा। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि यह फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर कितनी खरी उतरती है और क्या यह पहले भाग की सफलता को पीछे छोड़ पाती है।_______________
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे
