Jammu & Kashmir

पुलवामा में बाढ़ से वहिबुघ पुल बुरी तरह क्षतिग्रस्त

जम्मू, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पिछले महीने पुलवामा के नल्लाह रोमशी में आई विनाशकारी बाढ़ ने पूरे इलाके की शांति को हिला दिया। इस बाढ़ से वहिबुघ पुल को भारी नुकसान पहुंचा, जो स्थानीय लोगों के लिए व्यापार और आवाजाही का एक अहम जरिया था। पुल के क्षतिग्रस्त होने से हजारों लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा।

प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सड़कों एवं भवन विभाग की मदद से एक अस्थायी डायवर्जन तैयार किया, ताकि लोगों को राहत मिल सके। लेकिन निर्माण के सिर्फ एक दिन बाद ही यह अस्थायी रास्ता भी ढह गया, जिससे लोगों की चिंताएं और बढ़ गईं।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि पुल की खराब स्थिति के बावजूद कई वाहन चालक जान जोखिम में डालकर उसे पार करने की कोशिश कर रहे हैं। इससे हादसों का खतरा लगातार बढ़ रहा है। लोगों ने प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग की है और कहा है कि जल्द से जल्द एक मजबूत अस्थायी पुल या सुरक्षित डायवर्जन तैयार किया जाए।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top