Uttar Pradesh

वृंदावन : महिलाअेां ने अष्टपदी का पाठ कर किया कॉरिडोर व न्यास का विरोध

वृंदावन स्थित ठाकुर बांके बिहारी मंदिर कॉरीडोर व न्यास ट्रस्ट का विरोध करती महिलाएं।

पूर्व नगर पालिका भाजपा प्रत्याशी साधना शर्मा ने महिलाओं का किया समर्थन

मथुरा, 02 अगस्त(Udaipur Kiran News) । गोस्वामी महिलाओं के साथ बृजवासी समाज द्वारा लगातार 66वें दिन शनिवार कॉरिडोर व न्यास विरोध वृंदावन बांकेबिहारी मंदिर के द्वार पर जारी रहा। बिहारीजी मंदिर चबूतरे पर महिलाओं द्वारा अष्टपदी का पाठ कर कॉरिडोर और अधिग्रहण का विरोध किया गया। कॉरिडोर बहाना है मंदिर का पैसा खाना है और बृजवासियों की यही पुकार कॉरिडोर यमुना पार जैसे नारे लगाकर समाज की महिलाओं ने भरपूर विरोध जताया।

शनिवार को आंदोलन में शामिल हुई पूर्व नगर पालिका भाजपा प्रत्याशी साधना शर्मा ने कहा कि कॉरिडोर और न्यास की वृंदावन में कोई जरूरत नहीं है, ऐसा करने से वृंदावन विकास की ओर नहीं बल्कि विनाश की ओर चला जायेगा। बिहारीजी पर हमें पूर्ण विश्वास है ओर वो ही हमारी रक्षा करेंगे। नीलम गोस्वामी ने कहा कि सरकार ने जहां जहां कॉरिडोर बनाया है वहां वहां भयंकर अव्यवस्था फैली है। भक्तों की घंटों की लाइन लगी हुई है और दर्शनार्थियों के मरने तक की भयंकर दुर्घटनायें भी हुई हैं। सरकार का असली उद्देश्य कॉरिडोर बनाना नहीं बल्कि बिहारीजी की संपत्ति को हड़पना है। ब्रजकुमारी गोस्वामी ने कहा कि जब तक हम जिन्दा हैं, तब तक हम ना कॉरिडोर बनने देंगे और ना न्यास, हम इसका मरते दम तक विरोध करेंगे और अपने ठाकुर को नहीं छोड़ेंगे।

इस अवसर पर मधु गोस्वामी, पूनम मिश्र, अदिति गोस्वामी, रितिका शर्मा, नीरू गोस्वामी, निशा शर्मा, श्रद्धा खंडेलवाल, श्यामा गोस्वामी, प्रीति गोस्वामी आदि उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / महेश कुमार

Most Popular

To Top