Uttar Pradesh

दी बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी मुरादाबाद के लिए 29 जुलाई को होगा मतदान

एल्डर्स कमेटी दी बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी मुरादाबाद व चुनाव समिति की संयुक्त बैठक सम्पन्न।

मुरादाबाद, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । एल्डर्स कमेटी दी बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी मुरादाबाद व चुनाव समिति की संयुक्त बैठक अध्यक्ष रामाशंकर की अध्यक्षता में शुक्रवार को संपन्न हुई जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की बार एसोसिएशन का वर्तमान वार्षिक चुनाव 2025-26 का मतदान 29 जुलाई को प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक संपन्न होगा मतगणना 30 जुलाई को प्रातः 10 बजे से समाप्त होने तक की जाएगी।

एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष रमाशंकर गुप्ता ने बताया कि 17 जुलाई को मतदाता सूची पर आपत्ति, 18 जुलाई को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित होगी, 19 जुलाई को नामांकन पत्रों की जांच होगी, 21 जुलाई को सुबह 11 से दोपहर 1ः30 तक नामांकन वापसी होगी, 22 जुलाई को अंतिम प्रत्याशी सूची जारी होगी। इसके बाद 29 जुलाई को सुबह 10 बजे शाम 5 बजे तक मतदान होगा और 30 जुलाई को मतगणना होगी।

एल्डर्स कमेटी के चौयरमेन रामाशंकर, विजय गुप्ता, सुभाष चन्द्र गर्ग, सुधीर गुप्ता महेश चन्द्र त्यागी के साथ चुनाव समिति के सदस्य संजय सक्सैना सोनी, रमेश सिंह आर्य, विशाल कांत गुप्ता, नरेंद्र सिंह चौहान, शमशेर सिंह, चौधरी राजेंद्र सिंह, ठाकुर अनिल कुमार सिंह, सतीश कुमार विश्नोई, संजय कुमार यादव ,मनोज कुमार गुप्ता, जगदीश चंद्र मिश्रा कपिल विश्नोई, प्रमोद प्रत्येकी, अरशद परवेज, विवेक शर्मा, सोनू पाल, सुनील कुमार, अनिल कुमार चौहान उस्मान अली, विशेष स्वरुप माथुर, रामवीर सिंह, वकार रजा, संदीप खन्ना आदि की उपस्थिति रही।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top