
नारनौल, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । अटेली विधानसभा क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारियों का चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम मंगलवार को संपन्न हुआ। यह प्रशिक्षण आगामी मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत आयोजित किया गया। कनीना के एसडीएम एवं अटेली विधानसभा क्षेत्र के ईआरओ डॉ. जितेन्द्र सिंह ने सभी बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को संबोधित करते हुए कहा कि शुद्ध, पारदर्शी और त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करना बीएलओ की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
सभी अधिकारी पूरी निष्ठा और उत्तरदायित्व के साथ कार्य करें, क्योंकि लोकतंत्र की बुनियाद एक मजबूत मतदाता सूची पर ही टिकी होती है। डॉ. सिंह ने बीएलओ को निर्देश दिए कि वे मतदाताओं के नाम जोड़ने, हटाने या संशोधन जैसे कार्यों में फार्म सही ढंग से भरवाएं और किसी भी तरह की त्रुटि से बचें। उन्होंने कहा कि चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता बीएलओ की कार्यशैली और ईमानदारी पर आधारित होती है। नागरिक अब खुद वोटर हेल्पलाइन मोबाइल ऐप के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं। एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह ने बताया कि चुनाव आयोग ने ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन की सुविधा दी हुई है।
मतदाता खुद वोटर हेल्पलाइन मोबाइल ऐप या वेबसाइट के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने, संशोधन या ऐपिक अपडेट जैसे कार्य आसानी से कर सकते हैं। मतदाता ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते, वे अपने क्षेत्र के बीएलओ से संपर्क कर ऑफलाइन फॉर्म भरवाकर आवेदन कर सकते हैं। इस मौके पर निर्वाचन तहसीलदार सुरेन्द्र सिंह, निर्वाचन कानूनगो पूनम, मास्टर ट्रेनर सुरेन्द्र यादव, हमेश कुमार और अभिमन्यु मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
