Bihar

नालंदा जिले में मतदाता पर्ची वितरण का शुभारंभ

मतदाता सूची वितरण में शामिल बीएलओ

नालंदा, बिहारशरीफ 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।नालंदा जिले के हरनौत प्रखंड में गुरुवार को मतदाता पर्ची वितरण का शुभारंभ किया गया।इस अभियान, 1.42 लाख मतदाताओं के लिए 176मतदान केंद्र (बूथ) बनाए गए हैं। बी डी ओ डॉ .के कुमार ने सभी बीएलओ को निर्देश दिया है कि कोई भी मतदाता पर्ची वितरण से वंचित न रहेऔर कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरा हो ।उन्होंने कहा कि यह अभियान शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। पिछली लोकसभा चुनाव में कुछ क्षेत्रों —खासकर पोआरी समेत कई गांवों में मतदान प्रतिशत अपेक्षाकृत कम रहाथा ।

इसलिए इस बार प्रशासन का प्रयास है कि हर मतदाता तक जानकारी पहुँचा कर लोकतंत्र को और मजबूत किया जाए।पोआरी बूथ संख्या 382 के बीएलओ राजेश कुमार ने बताया कि वे डो र-टू-डोर जाकर मतदा ता पर्ची वितरण का का र्य कर रहे हैं,ताकि कोई भी मतदाता मतदान से बंचित न रह जाए।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे

Most Popular

To Top