लखनऊ,21 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू हो गयी है। पंचायती राज विभाग ने ग्राम पंचायतों,क्षेत्र पंचायतों तथा जिला पंचायतों के परिसीमन की समय सारिणी जारी कर दी है। प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर 18 से 22 जुलाई तक ग्राम पंचायतों की जनसंख्या का आकलन होगा। इसके बाद 23 से 28 जुलाई तक सूची तैयार कर उसे प्रकाशित किया जाएगा। 29 जुलाई से 2 अगस्त तक आपत्तियाँ ली जाएंगी और 3 से 5 अगस्त तक उनका निस्तारण होगा। 6 से 10 अगस्त तक अंतिम सूची आ सकती है।
ग्राम पंचायतों की जनसंख्या का आकलन सबसे अहम होता है। इससे यह तय होगा कि कौन सा क्षेत्र ग्रामीण में और कौन सा क्षेत्र शहरी क्षेत्र में आयेगा। शहरी सीमा में गये क्षेत्रों को ग्राम पंचायत से अलग कर दिया जायेगा। इसके बाद वार्डों का निर्धारण होगा और प्रस्तावित सूची प्रकाशित की जायेगी। इसके बाद आपत्ति दर्ज करने का मौका मिलेगा। सभी आपत्तियों के निस्तारण के बाद परिसीमन की अंतिम सूची प्रकाशित की जायेगी। इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद पंचायत चुनाव की तारीखों का एलान किया जायेगा।
(Udaipur Kiran) / बृजनंदन
