Jharkhand

मतदाता सूची अब ऑनलाइन और ऑफलाइन उपलब्ध, चेक करें अपना नाम

फाइल फोटो

रांची, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ ) कार्यालय ने वर्ष 2003 में हुए विशेष पुनरीक्षण के बाद तैयार मतदाता सूची को आम लोगों के लिए उपलब्ध करा दिया है।

यह सूची अब ऑनलाइन सीईओ झारखंड की आधिकारिक वेबसाइट पर देखी जा सकती है। वहीं 18 सितंबर से सभी बीएलओ, एईआरओ और ईआरओ कार्यालयों में इसकी प्रिंट कॉपी उपलब्ध होगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य जांच लें। जो मतदाता रोजगार या अन्य कारणों से राज्य से बाहर हैं और वहां की मतदाता सूची में जुड़ चुके हैं, वे अपने-अपने राज्यों की सीईओ वेबसाइट पर भी नाम देख सकते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top