
कोलकाता , 19 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची को लेकर नया विवाद सामने आया है । भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया है कि राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु के पिता और प्रसिद्ध नाटककार विष्णु बसु का नाम उनके निधन के दशकों बाद भी मतदाता सूची में शामिल है ।
भाजपा नेता पियूष कानोरिया ने दावा किया है कि शिक्षा मंत्री के पिता और प्रसिद्ध नाटककार विष्णु बसु का निधन वर्ष 1999 में हुआ था। इसके बावजूद 2024-25 की मतदाता सूची में उनका नाम मौजूद है । भाजपा ने इसे गंभीर लापरवाही बताते हुए चुनाव आयोग से मामले की जांच की मांग की है ।
पार्टी का कहना है कि जब एक प्रसिद्ध व्यक्तित्व के निधन के इतने वर्षो बाद भी उनका नाम मतदाता सूची से नहीं हटाया गया है , तो आम लोगों के मामलों में स्थिति कैसी होगी यह आसानी से समझा जा सकता है । भाजपा का आरोप है कि राज्य सरकार और चुनाव से जुड़ी मशीनरी इस तरह की गड़बड़ियों पर आंख मूंदे हुए है ।
यह विवाद ऐसे समय में उठा है जब राज्य में मतदाता सूची की पारदर्शिता और निष्पक्षता को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं विपक्ष ने इसे प्रशासनिक उदासीनता का उदाहरण बताया है , जबकि अब चुनाव आयोग पर दबाव है कि वह इस मामले पर आधिकारिक स्पष्टीकरण दे ।
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
