West Bengal

बैरकपुर बीएलओ प्रशिक्षण में मतदाता-डेटा मिलान की गड़बड़ी, प्रशिक्षण बाधित

बूथ लेवल ऑफिसर प्रशिक्षण के दौरान वोटर लिस्ट सूची में भ्रांतियां

बैरकपुर, 17 सितम्बर (Udaipur Kiran) ।

बुधवार को चुनाव आयोग द्वारा बैरकपुर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत भाटपाड़ा नगर पालिका में आयोजित ब्लॉक-लेवल ऑफिसर प्रशिक्षण के दौरान मतदाता सूचियों के मिलान में गंभीर विसंगतियां सामने आई है। 2025 की मतदाता सूची को 2002 के रिकॉर्ड से मिलाते समय तकनीकी व दस्तावेजी असंगतियों के कारण प्रशिक्षण प्रभावित हुआ और सत्यापन प्रक्रिया में भी बाधा पहुंची।

प्रशिक्षण में भाग ले रहे अधिकारियों ने बताया कि 2025 और 2002 की दी गई सूचियां आपस में मेल नहीं खा रही थीं। दरअसल, दोनों सूचियां अलग-अलग हिस्सों की थीं । 2025 की सूची किसी एक अंश से संबंधित थी, जबकि 2002 की सूची किसी अन्य अंश की थी। प्रारंभ में यह गड़बड़ी समझ नहीं आई, लेकिन कुछ घंटे बाद स्पष्ट हो गया कि दोनों रिकॉर्ड एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं ।

इसके अलावा, कुछ अधिकारियों को अलग-अलग वर्जन की कागजी प्रतियां और प्रिंटआउट दिए गए, जिससे भ्रम और अतिरिक्त कार्यभार बढ़ गया।

बुधवार को प्रशिक्षण के दौरान चुनाव कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तकनीकी टीम को डेटा समेकन और त्रुटि जांच के निर्देश दिए गए है । हम फील्ड स्तर पर सत्यापन बढ़ाएंगे और आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त प्रशिक्षण सत्र आयोजित करेंगे, ताकि अंतिम मतदाता सूची शुद्ध और भरोसेमंद बनी रहे।

(Udaipur Kiran) / अनिता राय

Most Popular

To Top