
नालंदा, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।
बिहार में विधानसभा का चुनावी बिगूल बज गया है। साथ हीं राज्य में आचार संहिता लागू कर दी गई है। डीएम कुंदन कुमार ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर चुनावी रूपरेखा को साझा किया है। कुमार ने बताया कि नालंदा जिला में पहले चरण में 6 नवंबर को मतदान होगा। इसके लिए अधिसूचना 10 अक्टूबर को जारी की जाएगी। जबकि नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर निर्धारित है। मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी और पूरी निर्वाचन प्रक्रिया 16 नवंबर तक पूर्ण कर ली जाएगी।जिले में कुल 2,765 मतदान केंद्रों पर 22,33,999 मतदाता मतदान करेंगे। इनमें 36,531 नवमतदाता (पहली बार मतदान करने वाले) तथा 20,510 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं।
जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रभारियों की नियुक्ति कर दी गई है। मतदाता जागरूकता अभियान के साथ-साथ शिकायत निवारण हेतु निशुल्क दूरभाष संख्या 1950 जारी की गई है। जिस पर कोई भी नागरिक अपनी शिकायत अथवा सुझाव दर्ज करा सकते हैं। भयमुक्त और शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न होगा।
एसपी भारत सोनी ने बताया कि जिले में इस बार सुरक्षा को लेकर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की 14 कंपनियों की तैनाती पहले ही कर दी गई है। जबकि अतिरिक्त 110 कंपनियों की मांग की गई है। ये बल मतदान पूर्व एवं मतदान दिवस पर सुरक्षा ड्यूटी में तैनात रहेंगे। पुलिस ने अब तक 14,000 संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान की है। जिनमें से 8,242 के विरुद्ध पाबंद कार्रवाई की गई है। इसके अतिरिक्त 610 फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है। 1,350 व्यक्तियों की अपराध प्रवृत्ति सूची (हिस्ट्रीशीट) तैयार की गई है तथा 6,699 लोगों पर गुंडा प्रस्ताव लागू किया गया है।
चुनाव के मद्देनज़र जिले की सीमाओं पर 19 चौकियाँ (चेक पोस्ट) बनाई गई हैं। नवादा, गया, पटना, शेखपुरा और जहानाबाद जिले की सीमाओं पर भी संयुक्त रूप से चौकसी बढ़ाई गई है। शस्त्र लाइसेंसधारकों को अपने हथियार थाने में जमा कराने होंगे। वर्ष 2015 और 2020 के चुनावों से संबंधित 66 प्रकरणों में आरोप-पत्र दाखिल किया जा चुका है।
एसपी ने स्पष्ट कहा कि किसी भी प्रकार की अराजकता, आचार संहिता उल्लंघन अथवा भ्रामक समाचार फैलाने वालों पर त्वरित कार्रवाई होगी।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे
