Bihar

अररिया में मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम हुआ आयोजित

लोकतंत्र के महापर्व के लिए अररिया में मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम हुआ आयोजित
लोकतंत्र के महापर्व के लिए अररिया में मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम हुआ आयोजित
लोकतंत्र के महापर्व के लिए अररिया में मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम हुआ आयोजित

फारबिसगंज/अररिया, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । अररिया कॉलेज स्टेडियम परिसर में जिला स्तरीय वार्षिक विद्यालय खेल प्रतियोगिता के अवसर पर स्वीप (SVEEP) गतिविधियों के तहत एक बड़ा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 में अधिकतम और जागरूक भागीदारी सुनिश्चित करना था। इस मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अनिल कुमार ने उपस्थित जनसमूह, खासकर युवा वर्ग, से निष्पक्ष, निर्भीक और जागरूक होकर मतदान करने की भावुक अपील की। उन्होंने मतदान को लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव बताते हुए प्रत्येक मतदाता के योगदान को अपरिहार्य बताया।

सेल्फी प्वाइंट बना आकर्षण का केंद्र

जागरूकता कार्यक्रम के दौरान स्टेडियम परिसर में स्थापित किया गया सेल्फी प्वाइंट लोगों के बीच चर्चा का केंद्र रहा। इसमें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ छात्र-छात्राएं, शिक्षक, और खेल प्रेमियों ने उत्साहपूर्वक तस्वीरें खिंचवाईं। इस पहल ने युवा वर्ग में मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश देने में खास भूमिका निभाई और उनमें खासा उत्साह देखने को मिला।

जागरूकता गीतों से दिया मताधिकार का संदेश

कार्यक्रम में जिला स्वीप आइकन गायक अमर आनंद, गायिका प्रिया राज एवं गायक श्री एम ए सानू ने अपने प्रभावी जागरूकता गीतों के माध्यम से लोगों को मताधिकार के महत्व से अवगत कराया। उन्होंने आगामी 11 नवंबर 2025 को होने वाले मतदान में भाग लेकर अपनी लोकतांत्रिक जिम्मेदारी निभाने का आह्वान किया। सभी उपस्थित लोगों ने इस दौरान एक स्वर में संकल्प लिया कि वे स्वयं मतदान करेंगे और दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी अररिया, सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई अररिया, नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग अररिया, जिला खेल पदाधिकारी अररिया सहित संबंधित पदाधिकारी गण तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, शिक्षक, और खेल प्रेमी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / Prince Kumar

Most Popular

To Top