Bihar

मतदाता जागरूकता अभियान एवं बाल विवाह मुक्त, मानव तस्करी और नशामुक्त विषयों पर जागरूकता रैली

अररिया फोटो:जागरूकता रैली के मौके पर अधिकारी
अररिया फोटो:रैली में शामिल स्कूली बच्चे

अररिया 29 अक्टूबर(Udaipur Kiran) । जिला के नरपतगंज प्रखण्ड में जागरण कल्याण भारती फारबिसगंज, जस्ट राईट फार चिल्ड्रेन नई दिल्ली, जिला प्रशासन अररिया, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अररिया, एसएसबी 56 वीं वाहिनी गृह मंत्रालय भारत सरकार बथनाहा, बसमतिया पुलिस प्रशासन, अल्फेज मॉडर्न एकेडमी बसमतिया के संयुक्त तत्वावधान में मतदाता जागरूकता अभियान एवं बाल विवाह मुक्त, मानव तस्करी मुक्त, नशामुक्त आदि विषयों पर जागरूकता रैली सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता बसमतिया थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने की। वहीं कार्यक्रम का संचालन संजय कुमार ने किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पीएलभी विनय कुमार ठाकुर एवं जागरण कल्याण भारती के डीसी दीपक कुमार पासवान, सीएसडब्लू अंकुश कुमार यादव, एकेडमी के चेयरमैन डॉ अमूदुलाह, प्रधानाध्यापक मोहम्मद हसनगिर खान एवं समाजसेवी प्रेम सागर उर्फ-सुशील ने उपस्थित लोगों व छात्र-छात्राओं को मतदान के विषय मे जानकारी देते हुए कहा कि लोगों को लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपनी सरकार चुनने का पूरा अधिकार है।

इस अधिकार के तहत आगामी 11 नवम्बर को अपने लोकतांत्रिक के अधिकार का प्रयोग करना है।बताया कि जिले के विभिन्न स्थानों पर आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अररिया ने भी इस कार्यक्रम बढ़ चढ़ कर भागीदारी दी।

कार्यक्रम में जागरूकता रैली बसमतिया हाई स्कूल से थानाध्यक्ष बसमतिया और एसएसबी बीओपी प्रभारी ने हरि झंडी दिखाया और जागरूकता रैली बसमतिया बाजार से रैली भ्रमण करते हुए थाना परिसर में समाप्त हुई। इस रैली में स्कूल के बच्चों ने अहम भूमिका निभाई।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top