Bihar

गौ माता की रक्षा के लिए सनातनी विचारधारा के प्रत्याशी को करें वोट : शंकराचार्य

शंकराचार्य

कटिहार, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने शुक्रवार को कटिहार में गौ मतदाता संकल्प यात्रा के क्रम में मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत में गौ हत्या बंद करने और गौ माता को पशु की श्रेणी से बाहर करने की मांग को लेकर वे जागरूकता फैला रहे हैं।

शंकराचार्य ने कहा कि आजादी के 75 वर्षों के बाद भी बहुसंख्यक हिंदुओं की मांग पूरी नहीं हुई है और गौ माता को अभी भी पशु माना जाता है। उन्होंने कहा कि पहले गौ माता के साथ माता जैसा व्यवहार होता था, लेकिन अब उनके साथ पशु जैसा व्यवहार किया जा रहा है।

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि देश में सनातनी विचारधारा की राजनीति जरूरी है, क्योंकि यह देश सनातनियों का है। उन्होंने कहा कि देश में विभिन्न पार्टियों की विचारधाराएं काम करती हैं, लेकिन सनातनी विचारधारा की राजनीति नहीं होती है।

शंकराचार्य ने कहा कि गौ माता को लेकर वे सभी राजनीतिक पार्टियों से बात करेंगे और जो पार्टी गौ माता की रक्षा के लिए काम करेगी, उसे समर्थन दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि गौ माता के नाम पर वोट शुरू करने के लिए वे हर विधानसभा क्षेत्र में एक प्रत्याशी खोजने का प्रयास करेंगे जो गौ माता की रक्षा के लिए खड़ा हो।

शंकराचार्य ने कहा कि जातिवादी लोगों ने इस देश में हिंदू के खिलाफ हिंदू को खड़ा कर दिया है, और इसके निर्मूलन के लिए सनातनी विचारधारा की राजनीति शुरू करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि गौ मतदाता संकल्प यात्रा का उद्देश्य गौ माता की रक्षा के लिए लोगों को जागरूक करना और सनातनी विचारधारा की राजनीति को बढ़ावा देना है।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top