Uttrakhand

विश्व नदी दिवस पर स्वयंसेवकों ने ली नदी स्वच्छता की शपथ

शपथ ग्रहण के दौरान

हरिद्वार, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय में विश्व नदी दिवस पर स्वयंसेवकों ने नदी स्वच्छता की शपथ ली।

गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने रविवार को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम एवं सेवा पर्व के अंतर्गत विश्व नदी दिवस उत्साह के साथ मनाया। इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने नदी स्वच्छता एवं संरक्षण की शपथ ग्रहण की।

एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मयंक पोखरियाल ने बताया कि विश्व नदी दिवस प्रतिवर्ष सितंबर माह के चौथे रविवार को पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह अंतर्राष्ट्रीय दिवस नदियों के पारिस्थितिक, सांस्कृतिक और आर्थिक महत्व पर प्रकाश डालता है तथा उनके संरक्षण और पुनर्स्थापन की दिशा में जनजागरूकता का आह्वान करता है। कहा कि एनएसएस इकाई निरंतर यूकॉस्ट एवं स्पर्श गंगा के सहयोग से गंगा सफाई अभियान चला रही है।

कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से अध्ययनरत स्वयंसेवकों ने नदी तंत्र को संरक्षित करने हेतु अपने विचार रखे। शपथ कार्यक्रम क संचालन अमृत कोहली, आयुष यादव, नितिन जोशी व ध्रुव शर्मा के नेतृत्व में किया गया।

इस अवसर पर स्वच्छता थीम प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्वयंसेवक अनुराग कुमार, आयुष त्यागी, शिवांशु कश्यप, हरिओम कुमार एवं सचिन सिंह को स्पर्श गंगा टी-शर्ट देकर सम्मानित किया गया।

गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. हेमलता कृष्णमूर्ति एवं कुलसचिव प्रो. विपुल शर्मा ने नदी दिवस पर स्वयंसेवकों के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में भी इस दिशा में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top