पौड़ी गढ़वाल, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में नीलकंठ खंड के स्वर्गाश्रम मंडल में बारिश के बावजूद स्वयंसेवकों ने अनुशासन और उत्साह के साथ भव्य पथ संचलन निकाला। स्वयंसेवकों की पंक्तियां दृढ़ संकल्प और देशभक्ति का अद्भुत दृश्य प्रस्तुत कर रही थी।
मंगलवार को शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में नीलकंठ खंड के स्वर्गाश्रम मंडल में बारिश के बावजूद स्वयंसेवकों ने भव्य पथ संचलन निकाला। इस दौरान खंड कार्यवाह अलकेश कुकरेती ने बताया कि संघ के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर नीलकंठ खंड के हर मंडल में पथ संचलन के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कहा कि संघ शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर चुका है और हमारा संकल्प है कि संघ का कार्य नीलकंठ खंड के हर परिवार तक पहुंचे।
इसके लिए स्वयंसेवक परिवार प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक समरसता जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से वर्षभर समाज में सक्रिय रहेंगे। इस अवसर पर प्रांत कार्यकारिणी सदस्य ऋतुराज ने स्वयंसेवकों के समक्ष बौद्धिक रखते हुए कहा कि संघ यानी शाखा और शाखा व्यक्ति निर्माण होता है। कहा कि संघ का स्वयंसेवक हर क्षेत्र में राष्ट्रहित में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है।
योगगुरु विष्णु प्राणी ग्रह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में जिला प्रचारक नितिन, जिला शारीरिक प्रमुख सचिन ममगांई, खंड संघचालक भारत ज्ञान, सुभाष जुगलान, देवेंद्र पयाल, विनोद जुगलान, धर्मवीर पंवार, धर्मेंद्र बिष्ट, अनुज राणा, बिजेंद्र बिष्ट, भीम, गौतम, और मनीष राजपूत आदि शामिल रहे।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
