Uttrakhand

स्वयंसेवकों ने चलाया स्वच्छता अभियान

अभियान के दौरान

हरिद्वार, 22 सितंबर (Udaipur Kiran) । गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में स्वच्छता पखवाड़े के दूसरे दिन रविवार को पंडित लेखराम इंजीनियरिंग हॉस्टल के छात्रों व एनएसएस स्वयंसेवकों ने स्वच्छता अभियान चलाया। इस अभियान के अंतर्गत लगभग 70 किलो प्लास्टिक और सूखा कचरा एकत्रित किया गया।

एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मयंक पोखरियाल ने बताया कि एनएसएस के माध्यम से छात्रों को पर्यावरण और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। स्वच्छता पखवाड़े का उद्देश्य प्लास्टिक मुक्त भारत की दिशा में योगदान देना है, और यह अभियान विद्यार्थियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ स्वच्छ पर्यावरण की दिशा में प्रेरित करता है।

वार्डन डॉ धर्मेंद्र बालियान ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से छात्रों में समाज के प्रति जिम्मेदारी की भावना उत्पन्न होती है और वे स्वच्छ पर्यावरण बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं।

स्वच्छता अभियान में सुपरवाइजर विनोद शर्मा और प्रमोद राणा के साथ स्वयंसेवक दीपक बेरवाल, अश्वनी गौतम, आर्यन, राघव, लक्ष्मण, कौशल, आयुष, पार्थ, कुंदन, रोशन, श्रेयांश एवं अंकित निषाद ने भी इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाई।

स्वच्छता पखवाड़े के सफल क्रियान्वन के लिए कुलपति प्रो. हेमलता कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार, संकायाध्यक्ष प्रो. विपुल शर्मा एवम स्वच्छता पखवाड़ा समिति के अध्यक्ष डॉ. एमएम तिवारी में एनएसएस इकाई को बधाई दी।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top