
हरिद्वार, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की रानीपुर नगर के स्वयंसेवकों ने रविवार को बहादराबाद में वात्सल्य वाटिका के निकट डबल गंग नहर में स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान विसर्जित व खंडित देवमूर्तियों का उचित निस्तारण किया गया।
संघ के जिला प्रचार प्रमुख देवेश वशिष्ठ ने बताया कि रानीपुर नगर की सभी शाखाओं के स्वयंसेवकों का प्रात: 7 बजे एकत्रीकरण हुआ। शाखा की गतिविधियों और प्रार्थना के पश्चात सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर गणपति विसर्जन एवं दुर्गा पूजा में प्रवाहित मूर्तियों को सुखी पड़ी गंगनहर से उठाकर एक स्थान पर एकत्र किया। मूर्तियों की अधिक संख्या एवं आकार में बड़ी होने के कारण एक जेसीबी से गड्ढा खोदकर सभी खंडित मूर्तियों को दबाकर उनका अनादर होने से बचाया गया। तत्पश्चात स्वयंसेवकों ने नहर में पड़े हुए कचरे का भी उचित निस्तारण किया।
स्वच्छता अभियान में रानीपुर नगर के संघचालक वकील, सह जिला कार्यवाह संजय , जिला प्रचार प्रमुख देवेश, नगर कार्यवाह संजीव के साथ बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
