
हमीरपुर, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लदरौर में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन स्वयंसेवियों ने दिन की शुरुआत प्रभात फेरी से की उसके बाद स्वस्थ रहने के लिए प्रवक्ता पंकज कुमार की निगरानी में योग अभ्यास किया । स्वयंसेवियों ने प्रसिद्ध संतोषी माता मंदिर के संपूर्ण परिसर कीसाफ सफाई की तथा लोगों को धार्मिक स्थान मेंश्रमदान करने के लिए जागरूक किया । संतोषी माता मंदिर के अध्यक्ष बलवंत सिंह ने स्वयंसेवियों की ओर से किए गए कार्य की सराहना की ।
शैक्षणिक सत्र के दौरान लदरौर आयुर्वेदिक अस्पताल की डॉक्टर शिवानी शर्मा ने बच्चों को अच्छे स्वास्थ्य और पर्सनल हाइजीन के ऊपर विस्तार से चर्चा की उन्होंने स्वयंसेवियों से कहा की मनुष्य की सबसे बड़ी संपत्ति उसका अच्छा स्वास्थ्य है । शिविर के प्रभारी अच्युतम वर्मा व लता कुमारी ने शिवानी शर्मा का उनके द्वारा स्वास्थ्य के ऊपर स्वयंसेवियों को दी गई बहुमूल्य जानकारी के लिए धन्यवाद किया ।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल राणा