धर्मशाला, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वयं सेवी संस्था जन चेतना ने क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला में डॉक्टरों की कमी सहित कांगड़ा के रानीताल में बनाये गए टोल प्लाजा में फिलहाल वसूली बंद करने के मुद्दे को जोरशोर से उठाया है। मंगलवार को धर्मशाला के होटल कुनाल में संस्था के अध्यक्ष आरसी कटोच की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में इनके अलावा अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई। संस्था ने सरकार से इन मुद्दों को जल्द सुलझाने का भी आग्रह किया है।
बैठक में विभिन्न आम जन से संबंधित ज्वलंत मुद्दों को उठाते हुए आरसी कटोच ने बताया कि धर्मशाला के जोनल अस्पताल के लगभग सभी विभागों में विशेषज्ञ व अन्य डाक्टरों की भारी कमी के कारण लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर गावों से आने वाले गरीबों व वरिष्ठ नागरिकों को जो विभिन्न बिमारियों से जूझ रहे हैं, को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने सरकार से निवेदन किया है कि सभी डाक्टरों के चल रहे खाली पद अविलंब भरे जाऐं। इसके अलावा कांगड़ा के रानीताल नैशनल हाईवे पर स्थित टौल प्लाजा को तुरंत प्रभाव से सड़कों की स्थिति बहाल होने और हाईवे के पूरी तरह से बन जाने पर ही टौल टैक्स की वसूली किए जाने की सिफारिश की है। वहीं संस्था ने धर्मशाला प्रशासन द्वारा आयोजित किये जाने वाले कार्निवल के लिए खर्च किए जाने वाले पैसे को हिमाचल प्रदेश में आ रही आकस्मिक आपदाओं के लिए खर्च करने का सुझाव दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जन चेतना संस्था ने पिछले काफी समय से प्रशासन व पुलिस विभाग से लिखित व मौखिक रूप से धर्मशाला के विभिन्न चौराहों पर बढ़ती ट्रैफिक के कारण दुर्घटना से बचने के लिए ट्रैफिक लाइटें लगाने का आग्रह किया है जिस पर भी चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि इसी के मध्य नजर पुलिस विभाग ने इस कार्य हेतु आगे कदम बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू कर दिऐ जाने की खबर सराहनीय है।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
