
प्रयागराज, 30 नवंबर (Udaipur Kiran) । एनसीसी के 78 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में रविवार को 6 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी प्रयागराज और 1 यूपी मेडिकल कंपनी एनसीसी द्वारा एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन एनसीसी ग्रुप मुख्यालय के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर उपेंद्र सिंह कंदील के निर्देशन में किया गया।
यह जानकारी रक्षा मंत्रालय, प्रयागराज के विंग कमांडर एवं पीआरओ देबर्थो धर ने दी। उन्होंने बताया कि इसमें विभिन्न एनसीसी इकाइयों के लगभग 300 कैडेट, पीआई स्टाफ, एएनओ, जीसीआई और सिविल स्टाफ ने भाग लिया। इस अवसर पर, 6 यूपी के प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल डॉ. फरहा दीबा और मेजर संतोष जायसवाल की उपस्थिति में, अधिकारियों, एनसीसी गर्ल्स और ब्वॉयज और पीआई स्टाफ सहित कुल 50 लोगों ने रक्तदान किया।
ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर उपेंद्र सिंह कंदील के साथ, 16 यूपी बटालियन के कार्यवाहक कमांडिंग ऑफिसर कर्नल निशांत बरियार, 17 यूपी बटालियन के कार्यवाहक कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल अरविंद सिंह और कमांडिंग ऑफिसर मेजर संतोष जायसवाल ने भी रक्तदान किया। रक्त इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन, इलाहाबाद और कैंटोनमेंट जनरल अस्पताल की एक टीम द्वारा एकत्र किया गया। गर्ल्स बटालियन की पहली बार भाग लेने वाली कैडेट्स ने संकल्प लिया कि अब वे इस यूनिट में आकर हर बार रक्तदान करेंगी।
विंग कमांडर ने बताया कि ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर उपेंद्र सिंह कंदील ने कैडेट्स को रक्तदान के प्रति प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर, कार्यवाहक प्रशिक्षण अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल राजेश्वरी प्रसाद, जनसंपर्क अधिकारी विंग कमांडर देबर्थो धर, सूबेदार मेजर हरविंदर सिंह और सूबेदार मेजर अवतार सिंह की देखरेख में कैडेट्स ने नुक्कड़ नाटक, समूह गान और भाषणों के माध्यम से उपस्थित आम जनता को जागरूक किया।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र