Haryana

सोनीपत की कालोनियों के इंतकाल और वैधता पर विधानसभा में आवाज

सोनीपत: हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र में  विधायक निखिल मदान बोलते हुए।

सोनीपत, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । सोनीपत विधायक निखिल मदान ने मंगलवार को हरियाणा विधानसभा

के मानसून सत्र में शून्य काल के दौरान सोनीपत शहर की गंभीर समस्या को उठाया। उन्होंने

कहा कि कई कालोनियों में इंतकाल न होने की वजह से लोग अपनी संपत्ति का लेन-देन नहीं

कर पा रहे हैं।

मदान ने बताया कि तहसीलों में होने वाली रजिस्ट्री अब हर्षिश

सॉफ्टवेयर पर ऑनलाइन होती है। जिन प्लॉट, मकान या दुकानों का इंतकाल पहले कभी मंजूर

नहीं हुआ, वे राजस्व रिकॉर्ड में ऑनलाइन दर्ज नहीं हो पाते। ऐसे में रजिस्ट्री नहीं

हो पाती और भू-स्वामी अपनी जमीन बेचने में असमर्थ रहते हैं। बीमारी, शादी या अन्य जरूरतों

के समय लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है।

उन्होंने कहा कि बैय्यापुर, कालुपुर, रामनगर, विकास नगर, आदर्श

नगर, पट्टी-जाटान, पट्टी-मुसलमान, कच्चे क्वार्टर, जीवन नगर, तारा नगर, नंदवानी नगर,

गढ़ी घसीटा, आनंद नगर और गढ़ी ब्राह्मणान जैसी कॉलोनियों में अब तक इंतकाल नहीं हुआ।

विभाजन के समय यहां आए लोगों को सरकार ने जमीनें दी थीं, लेकिन उनका इंतकाल नहीं कराया

गया। ऐसे में लोग पटवारियों के चक्कर काटते रहते हैं और उन्हें अलग-अलग बहाने से टाल

दिया जाता है। मदान ने मांग की कि लंबित इंतकालों को विशेष अभियान चलाकर मंजूर किया

जाए ताकि आम लोगों को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि बिना इंतकाल के संपत्ति का मालिकाना

हक संदेह में बना रहता है और लोग उचित मूल्य भी नहीं पा पाते। वहीं उन्होंने यह भी

मुद्दा उठाया कि सरकार ने हाल ही में कलावती विहार, मोहन नगर, मयूर विहार, जीवन विहार

एक्सटेंशन और फौजी कॉलोनी सहित कई कॉलोनियों को वैध घोषित किया है। लेकिन इनका कुछ

हिस्सा अब भी नगर निगम रिकॉर्ड में अवैध दिखाया जाता है। इससे विकास कार्य रुकते हैं

और लोगों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलतीं।

विधायक ने विधानसभा में जोर देकर कहा कि सरकार पूरे क्षेत्र

को वैध घोषित करे ताकि वहां विकास कार्य बिना बाधा पूरे हो सकें और जनता को वास्तविक

राहत मिले।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top