Jammu & Kashmir

एसएमवीडीयू में वोकल फॉर लोकल कार्यक्रम आयोजित, आठवीं कक्षा के छात्र मोहिंदर के हस्तनिर्मित दीये बने आकर्षण का केंद्र

एसएमवीडीयू में वोकल फॉर लोकल कार्यक्रम आयोजित, आठवीं कक्षा के छात्र मोहिंदर के हस्तनिर्मित दीये बने आकर्षण का केंद्र

जम्मू, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय, कटरा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने स्थानीय शिल्प कौशल को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से वोकल फॉर लोकल कार्यक्रम का आयोजन किया। इस आयोजन का मुख्य आकर्षण सरकारी हाई स्कूल सिराह (ककरयाल) के कक्षा 8 के छात्र मोहिंदर द्वारा बनाए गए सुंदर हस्तनिर्मित दीये रहे। सजावटी वस्तुएँ बनाने में निपुण मोहिंदर ने विश्वविद्यालय परिसर में लगाए गए विशेष स्टॉल पर विभिन्न आकारों और डिज़ाइनों के आकर्षक दीये प्रदर्शित किए जिन्हें देखने और खरीदने के लिए संकाय सदस्यों, कर्मचारियों और छात्रों की भीड़ उमड़ी। विश्वविद्यालय समुदाय ने न केवल सभी दीये खरीदे बल्कि मोहिंदर के हुनर और रचनात्मकता की भरपूर सराहना भी की।

कार्यक्रम का समन्वयन स्कूल ऑफ कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की प्रमुख डॉ. सुनंदा गुप्ता और एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ. राजीव कुमार ने किया। एनएसएस स्वयंसेवकों ने स्टॉल की व्यवस्था और जनजागरूकता में सक्रिय भूमिका निभाई। मोहिंदर ने कहा कि इस पहल से मिली सराहना ने उन्हें अपने कौशल को और निखारने की प्रेरणा दी है। कार्यक्रम का उद्देश्य युवा विद्यार्थियों में उद्यमिता और आत्मनिर्भरता की भावना को प्रोत्साहित करना था।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top