

अंबिकापुर, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सेवा पखवाड़ा के तहत सरगुजा भाजपा ने शुक्रवार को स्थानीय कलाकेंद्र मैदान के पास खादी वस्त्रों का विशेष स्टॉल लगाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वोकल फॉर लोकल मुहिम को नया आयाम दिया। जिला अध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में महापौर मंजूषा भगत, पूर्व जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह और जिला पंचायत अध्यक्ष निरूपा सिंह मुख्य अतिथि रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि खादी के प्रसार से न केवल स्थानीय अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, बल्कि आत्मनिर्भर भारत के सपने को भी गति मिलेगी। इस मौके पर जिला अध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया ने खादी को इतिहास, संस्कृति और आत्मनिर्भरता का प्रतीक बताया, वहीं महापौर मंजूषा भगत ने कहा कि खादी अपनाना परंपरा के साथ-साथ आधुनिक युग में भी स्वदेशी को बढ़ावा देने का संकल्प है।
इस पहल को स्थानीय कलाकारों और बुनकरों के लिए बड़ा प्रोत्साहन माना जा रहा है। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष विनोद हर्ष, सभापति हरमिंदर सिंह, फुलेश्वरी सिंह, निलेश सिंह, संजय अग्रवाल, जनमेजय मिश्रा, इंदर भगत, विकास पांडे समेत बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और आमजन मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / पारस नाथ सिंह
